फिल्म प्रोडूयसर और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी करके अपना घर बसाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में शॉकिंग खुलासा किया. अपने इस खुलासे में एक्ट्रेस ने बताया कि कोविड़ 19 पंडेमिक में वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थी, लेकिन दुर्भाग्य से प्रेग्नेंसी के 5वें महीने में ही उन्होंने अपना दूसरा बच्चा खो दिया.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार रानी मुखर्जी इंडियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए मेलबर्न पहुंची थी. इस दौरान रानी मुखर्जी अपने साथ हुई पर्सनल ट्रेजेडी का खुलासा किया. एक्ट्रेस के इस पर्सनल ट्रेजेडी के खुलासे को सुनकर सभी शॉक्ड रह गए.
एक्ट्रेस ने बताया कि कोविड़-19 पंडेमिक में वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थी. लेकिन दुर्भाग्यवश प्रेग्नेंसी के 5वें महीने में उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को खो दिया. अपने फैंस के सामने रानी ने ये भी खुलासा किया कि उनके साथ ये हादसा उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के प्रमोशन के समय हुआ था. अगर मैं फिल्म के प्रमोशन के समय इस बारे में कुछ कहती तो सभी को लगता कि ये प्रमोशनल रणनीति है.
रानी मुखर्जी ने ये भी कहा-साल 2020 में मिसकैरिज होने के 10 दिन बाद बाद फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे के प्रोडूयसर निखिल आडवाणी उनके पास आए थे. उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई तो मैंने तुरंत हाँ कर दी. फिल्म में काम करने की वजह ये नहीं थी मैंने अपना बच्चा खो दिया था या फिर मैंने भावुक को इस फिल्म के लिए हां बोला था.
कई बार फिल्म की स्टोरी लाइन इतनी बढ़िया होती है कि दिल को छू जाती है. उस समय मैं ऐसी ही स्थिति से गुजर रही थी जैसा कि फिल्म की कहानी में था. रानी ने एक और चौंकाने वाली ये बात बताई कि उस वक्त फिल्म के प्रोडूयसर, डायरेक्टर सहित पूरी टीम में से किसी को भी ये बात पता नहीं थी. उनको भी अभी मालूम पड़ेगा.