रानी मुखर्जी (Rani Mukherji) के पिता राम मुखर्जी (Ram Mukherji) की याद में एक शोक सभा (Prayer Meet) का आयोजन किया गया. यह आयोजन मुंबई के इस्कॉन मंदिर में आयोजित किया गया, जहां बॉलीवुड के सितारे पहुंचे.
राम मुखर्जी ने रविवार सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली थी. राम मुखर्जी ने कई बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों का निर्देशन किया था.
इस दुख की घड़ी में रानी के साथ देने के लिए इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे.
बिग बी के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन पहुंचे.
कपूर फैमिली से करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर भी पहुंची.
आमिर खान और किरण राव भी आए.
[amazon_link asins='B06XCHQFL2,B00J88J2OA,B01LLPOR56,B01BIXYG02' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='693e9be7-ba45-11e7-b76f-3302698c7fd6']
रणवीर सिंह भी आए नज़र.
करण जौहर और अर्जुन कपूर भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें: WOW! ‘पद्मावती’ के घूमर… गाने में दीपिका का राजपूताना डांस!
Link Copied
