Close

रणवीर चिंग रिटर्न्स ! (देखें वीडियो)

रणवीर चिंग फिर आ रहे हैं. अरे भई रणवीर का नाम हमने ग़लत नहीं लिखा है. दरअसल ये है रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म, जिसका नाम ही है रणवीर चिंग रिटर्न्स. वैसे जितना ही ये नाम सुनने में अजीब है, उतना ही अजीब है फिल्म का ट्रेलर और रणवीर का लुक. अब रोहित शेट्टी की फिल्म है, तो ऐक्शन से भरपूर तो होगी ही. ज़बरदस्त ऐक्शन के बीच रणवीर काफ़ी डरावने लग रहे हैं. ट्रेलर में तमन्ना भी नज़र आ रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की ये फिल्म 19 अगस्त को रिलीज़ भी हो जाएगी. खैर, इस ट्रेलर को लेकर अभी कुछ ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है. https://youtu.be/E0mF8th6S8g

Share this article