बॉलीवुड के स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh and Deepika Padukone) गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के एक दिन बाद गणपति दर्शन (Ganpati Darshan) के लिए पंडाल पहुंचे. इस दौरान एक्टर को देखकर उनके 'बैंड बाजा बारात' (Band Baza Barat) वाला लुक याद आ गया.

बॉलीवुड की मोस्ट लवेबल जोड़ी में से एक रणवीर सिंह कपूर और दीपिका पादुकोण हाल ही में मुंबई के एक पंडाल में गणपति दर्शन के लिए स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर गणपति पंडाल में पहुंचे स्टार कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखकर फैंस को 'विंटेज' रणवीर सिंह की याद आ गई. एक्टर के क्लीन शेव लुक को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि रणबीर सिंह पिछले एक साल से अधिक समय से अपनी आगामी फिल्म धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने दाढ़ी बढ़ा रखी थी. और अब एक्टर ने अपनी दाढ़ी क्लीन करवा ली है.

पंडाल में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे रणवीर और दीपिका दोनों ही एथेनिक ड्रेस में दिखे. दीपिका ने सिर झुकाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया. फिर प्रसाद ग्रहण किया. रणवीर ने सिर झुकाकर बप्पा को नमन कर आशीर्वाद और प्रसाद लिया. स्टार थोड़ी देर ही पंडाल में रुका और फिर कपल पंडाल से निकल गया. बप्पा के दर्शन करने पहुंचे रणवीर और दीपिका के साथ उनकी नन्ही बेटी दुआ नज़र नहीं आई. बता दें कि दुआ लगभग एक साल की होने वाली है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कपल के फैंस को उनका ये लुक बहुत पसंद आ रहा है. एक फैन ने कमेंट किया किया- बहुत समय हो गया जब हमने रणवीर को क्लीन शेव लुक में देखा था. बहुत हैंडसम लग रहे थे. दीपिका हमेशा की तरह ट्रेडिशनल स्टाइल में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

दूसरे फैन ने लिखा - फाइनली बैंड बाजा बारात लुक मुझे पसंद आया. तीसरे फैंस ने लिखा है कि रणबीर का ये लुक शक्तिमान का पार्ट है. यह विलंबित सुपर हीरो की फिल्म है. इस फिल्म से उनका नाम जुड़ा हुआ है. बहरहाल दोनों को एक साथ देखकर फैंस उन पर अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.