रश्मि देसाई की फैन फ़ॉलोइंग काफ़ी ज़्यादा है और लोग उन्हें हर रूप, हर अंदाज़ में पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में रश्मि ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देख फैंस ख़फ़ा हो गए और इतने ख़फ़ा हुए कि रश्मि के साथ साथ उनके एक्स अरहान को भी लपेटे में ले लिया.
रश्मि ने इंस्टाग्राम पर शराब की एक कंपनी का विज्ञापन करते हुए हाथों में शराब का ग्लास थामे पिक शेयर की थी जिस पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया.
हालाँकि कुछ लोग रश्मि का बचाव करते भी नज़र आए और कहने लगे कि पहले कैप्शन पढ़ो, उन्होंने चैलेंज एक्सेप्ट किया है और हैशटैग दिया है कि ड्रिंक रेस्पॉन्सिबली
लेकिन फैंस फिर भी नाराज़ दिखे और तो और उन्होंने रश्मि के एक्स की भी क्लास लगा दी और उनसे सवाल करने लगे क्या आप भी शराब पीते हैं या उसका विज्ञापन व प्रमोशन करते हैं. इस तरह के कई सवाल अरहान से किए गए.
वहीं बहुत से फैंस ने ये भी कहा कि ये तो सिद्धार्थ शुक्ला को नशेड़ी बोलती थी और अब खुद क्या कर रही है.
वहीं कई फैंस निराश भी दिखे कि उनकी फ़ेवरेट स्टार शराब को क्यों प्रमोट कर रही है.