रश्मि देसाई के फैंस तो उनसे बेहद प्यार करते हैं लेकिन रश्मि अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ में इस प्यार की कमी महसूस करती रही हैं. उनका दर्द बिग बॉस में भी झलका था जहां उन्होंने अपनी मां और परिवार से अनबन की बात साझा की थी और फिर इसी बिग बॉस हाउस को शुक्रिया भी अदा किया था जहां उनकी मां उनसे ना सिर्फ़ मिलने और सपोर्ट करने आई थीं बल्कि अब इन दोनों के बीच की तमाम दूरियां भी ख़त्म हो चुकी हैं.
रश्मि ने बताया था कि उनके काम करने, बाहर आनेजाने और लाइफस्टाइल की वजह से उनके और उनके परिवार के बीच मनमुटाव और मतभेद रहते थे. इसके बाद नंदीश से शादी और तलाक़ भी एक वजह थी परिवार से दूरियों की. लेकिन अब रश्मि खुश हैं कि उनकी मां उन्हें समझने लगी हैं और अब दोनों के बीच कोई नहीं आ सकता.
हाल ही में रश्मि ने अपनी मां के साथ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें मां ने उन्हें पीठ पर उठाया हुआ है और कहीं रश्मि अपनी मां को गोद में उठाए हुए हैं.
रश्मि ने इन तस्वीरों के साथ फैंस से पूछा है कि इसे कैप्शन दें तो फैंस से लेकर रश्मि के टीवी फ़्रेंड्स तक कह रहे हैं कि इस अनकंडिशनल लव के लिए किसी कैप्शन की ज़रूरत ही नहीं!
आप भी देखें ये तस्वीरें-
बात रश्मि की लव लाइफ़ की करें तो रश्मि एक्टर अरहान खान को डेट कर रही थीं लेकिन अरहान ने रश्मि को अपनी शादी और बच्चे को लेकर अंधेरे में रखा था जिसका खुलासा बिग बॉस में ही हुआ था. इसके बाद और कई विवाद दोनों के बीच हुए और दोनों अलग हो गए.
फ़िलहाल बात इन तस्वीरों की करें तो लोगों का इन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है... कुछ लोग बोले स्ट्रॉंग है मां तो कुछ ने कहा मां की परछाई...