Close

पवित्र पुनिया की पुरानी तस्वीरें देख फैंस बोले- सर्जरी करवाकर मोटे कराए हैं होंठ, पहले ही अच्छी लगती थी! (Big Boss 14: Has Pavitra Punia Undergone Lip Surgery?)

पवित्र पुनिया अपने बोल्ड और सेक्सी अंदाज़ के लिए काफ़ी जानी जाती हैं और आजकल बिग बॉस में वो एजाज़ से इश्क़ फ़रमा रही हैं और इस वजह से चर्चा में भी रहती हैं लेकिन इन दिनों एक खबर काफ़ी वायरल हो रही है, फैंस पवित्र की पुरानी तस्वीरें देख कर अंदाज़ा लगा रहे हैं कि पवित्र ने लिप सर्जरी कराई है. वो जब स्प्लिट्सविला में थीं तब उनके होंठ काफ़ी पतले थे, लेकिन अब सर्जरी के बाद उनके होंठ मोटे नज़र आ रहे हैं.

Pavitra Punia

यहां तक कि फैंस ये भी कह रहे हैं कि पवित्र पहले ज़्यादा अच्छी लगती थी, बेवजह सर्जरी क्यों कराई!

Pavitra Punia

बात पवित्र के करियर की करें तो वो ‘ये है मोहब्बतें’,'बालवीर रिटर्न्‍स' ‘डायन’और 'नागिन' जैसे लोकप्रिय शो कर चुकी हैं.

Pavitra Punia
Pavitra Punia

पवित्र अपने बैकलेस ब्लाउज़ और पीठ पर बने टैटू के लिए भी काफ़ी जानी जाती हैं. उनके साड़ी पहनने का सेक्सी अंदाज़ बताता है कि उनकी फ़ैशन सेंस कितनी अच्छी है!

Pavitra Punia

जहां तक लिप सर्जरी की बात है तो पवित्र और उनकी टीम की ओर से इस खबर का ना तो खंडन हुआ और ना ही हां में कोई प्रतिक्रिया आई है.

Pavitra Punia
Pavitra Punia

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर बोलीं बॉलीवुड में महिलाएं होती हैं लिंगभेद का शिकार, एक्ट्रेसेस को पर्दे पर ‘हीरो’ के हिसाब से फिट किया जाता है! (Sonam Kapoor Says Women Are Soft Targets In Bollywood)

Share this article