Close

किड्स टिफिन आइडियाज: कॉर्न चीज़ सैंडविच (Kids Tiffin Ideas: Corn Cheese Sandwich)

बच्चों की टिफ़िन में हेल्दी और टेस्टी देना चाहते हैं, तो दें कॉर्न-चीज़ सैंडविच। तो चलिए ट्राई करते हैं ये इजी सैंडविच- सामग्री:
  • ब्रेड की 2 स्लाइस
  • 2 टेबलस्पून उबले हुए कॉर्न
  • 1-1 टेबलस्पून प्याज़ और शिमला मिर्च (दोनों बारीक़ कटे हुए)
  • 1-1 टेबलस्पून मेयोनीज़ और पिज़्ज़ा सॉस
  • नमक, चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो (सभी स्वादानुसार)
  • 2 टेबलस्पून मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
विधि:
  • ब्रेड और चीज़ को छोड़कर बाउल में सारी सामग्री को मिक्स लें.
  • ब्रेड पर कॉर्न वाला मिक्सचर फैलाएं.
  • चीज़ बुरककर दूसरी स्लाइस से कवर कर दें. नॉनस्टिक पैन में सैंडविच को धीमी आंच पर हल्का-सा सेंक लें.
  • तिकोना काट कर सर्व करें.
 

Share this article