Close

पार्टी स्नैक्स: चीज़ी ग्रीन चटनी बॉल्स (Party Snacks: Cheesy Green Chutney Balls)

वीकेंड पार्टी के लिए कुछ इजी और क्विक स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो चीज़ी ग्रीन चटनी बॉल्स बेस्ट ऑप्शन हैं. तो ज़रूर ट्राई करें- सामग्री: हरी चटनी बनाने के लिए:
  • 1 गड्डी हरा धनिया
  • 4 हरी मिर्च
  • 1 नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार
  • 5 कलियां लहसुन की
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
अन्य सामग्री:
  • 5 आलू (उबले और मैश किए हुए)
  • 1 कप ब्रेड क्रंब्स
  • आधा कप मोज़रला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 टेबलस्पून भुना-पिसा हुआ धनिया-जीरा पाउडर
  • 2 टेबलस्पून मैदा
  • 1 टीस्पून चिली फ्लेक्स
  • नमक और चाट मसाला स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
विधि:
  • हरी चटनी बनाने की सारी सामग्री को मिक्सी में मिलाकर पीस लें.
  • बाउल में मैश आलू, ब्रेड का चूरा (थोड़ा-सा अलग बचाकर रखें), धनिया-जीरा पाउडर, चीज़, चाट मसाला, स्वादानुसार हरी चटनी मिक्स करके मीडियम साइज के बॉल्स बना लें.
  • एक अन्य बाउल में मैदे का पतला घोल बनाकर उसमें नमक और चिली फ्लेक्स डालें.
  • इन बॉल्स को घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
  • गरम तेल मेंसुनहरा होने तक तल लें.
  • टोमैटो कैचअप के साथ सर्व करें.
 

Share this article