Close

समर स्पेशल: बेल शर्बत (Summer Special: Bel Sharbat)

गर्मियों में ठंडा-ठंडा शरबत मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. तो चलिए ट्राई करते हैं बेल का लज़ीज शरबत- सामग्री:
  • 1 बेल का गूदा
  • आधा कप शक्कर
  • 4 कप ठंडा पानी
  • 4-5 आइस क्यूब्स
विधि:
  • बेल के गूदे में ठंडा पानी मिलाकर 2 घंटे के लिए अलग रख दें.
  • उसे मैश करें. छलनी से छानकर जूस और पल्प को अलग कर लें.
  • छाने हुए जूस को ग्लास में डालें.
  • स्वादानुसार शक्कर और आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: समर स्पेशल ड्रिंक 

Share this article