- 2 पके और कटे हुए आम
- 1 कटा हुआ कच्चा आम
- आधा कप शक्कर पाउडर
- 6 कप पानी
- कुकर में पका आम, कच्चा आम और 2 कप पानी डालकर 2-3 सीटी आने तक पकाएं.
- आंच बंद करके कुकर को ठंडा होने दें.
- आम को अच्छी तरह से मैश कर लें और छलनी से छान लें.
- पैन में बचा हुआ पानी और शक्कर पाउडर घुलने तक गरम करें और आंच बंद कर दें.
- इसे मैंगो पल्प में मिलाएं.
- अगर फ्रूटी गाढ़ी लगे तो थोड़ा ठंडा पानी मिलाकर अच्छे से फेंटे.
- मैंगो फ्रूटी को फ्रिज में 6-7 घंटे तक रखें.
- ग्लास में ठंडी-ठडी मैंगो फ्रूटी डालकर सर्व करें.
Link Copied