ऑल टाइम फेवरेट: चॉकलेट बनाना स्मूदी (All Time Favourite: Chocolate Banana Smoothie) पार्टी और त्योहारों के लिए कुछ ईज़ी शेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्राई करें ये चॉकलेट मिल्क शेक. इंस्टेंट शेक बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट डिलीशियस शेक. सामग्रीः 2 केले कटे हुए 75 मि.ली. दूध 75 मि.ली. क्रीम 50 ग्राम डार्क चॉकलेट और भी पढ़ें: कॉफी चॉकलेट शेक विधिः डार्क चॉकलेट को 30 सेकेंड तक माइक्रोवेव में रखें. फिर ठंडा करके इसमें केले, दूध, फ्रेश क्रीम और थोड़ी-सी ब़र्फ डालकर मिक्सर में ब्लेंड करें. ठंडा सर्व करें. और भी पढ़ें: चॉकलेट मिल्क शेक Link Copied