Close

ऑल टाइम फेवरेट: कॉफी चॉकलेट शेक (All Time Favourite: Coffee Chocolate Shake)

पार्टी और त्योहारों के लिए कुछ ईज़ी शेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्राई करें ये चॉकलेट मिल्क शेक. इंस्टेंट शेक बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये इंस्टेंट डिलीशियस शेक. ऑल टाइम फेवरेट: कॉफी चॉकलेट शेक सामग्री:
  • 1 कप दूध, डेढ़ कप चॉकलेट सिरप (रेडीमेड)
  • 1 टीस्पून चॉकलेट
  • 1/4 कप फ्रेश क्रीम (थोड़ी-सी सजाने के लिए रखें)
  • 3-4 चेरी (सजाने के लिए)
और भी पढ़ें: चॉकलेट मिल्क शेक विधि:
  • सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें.
  • पहले ग्लास में थोड़ा-सा चॉकलेट सिरप डालें.
  • फिर चॉकलेट शेक डालकर ऊपर से क्रीम डालें.
  • चेरी और सिरप से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: एप्पल-बनाना स्मूदी

Share this article