Close

ब्रेकफास्ट टाइम: ग्रिल्ड टोमैटो चीज़ सैंडविच (Breakfast Time: Grilled Tomato Cheese Sandwich)

आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करते हैं ग्रिल्ड सैंडविच. ब्रेड, चीज़, टमाटर और बेसिल लीव्स वाले इस सैंडविच आप ब्रेकफास्ट और टी टाइम में बना सकते हैं. इंस्टेंट बनने वाले ये ग्रिल्ड सैंडविच खाने में इतने स्वादिष्ट और टेस्टी होते हैं कि बार-बार इन्हें बनाना चाहेंगे. बच्चों को तो ये सैंडविच खासतौर से अच्छे लगेंगे. Grilled Tomato Cheese Sandwich सामग्री:
  • ब्राउन ब्रेड के 4 स्लाइस
  • 2 चीज़ स्लाइस
  • 2 टमाटर (पतले और गोल स्लाइस में कटे हुए)
  • थोड़े-से बेसिल लीव्स
  • 1 टेबलस्पून बटर, नमक और काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
  • ब्रेड की दो स्लाइस पर बटर लगाएं.
  • एक ब्रेड के ऊपर टमाटर की स्लाइस, बेसिल लीव्स, नमक और काली मिर्च पाउडर बुरकें.
  • चीज़ स्लाइस रखकर दूसरी ब्रेड से कवर करें. नॉनस्टिक पैन या ग्रिलर में सैंडविच को चीज़ पिघलने तक बेक करें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट टाइम: वेज मेयोनीज़ सैंडविच (Breakfast Time: Veg Mayonnaise Sandwich)      

Share this article