- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
चटपटा स्वाद: इंस्टेंट गार्लिक पिकल (Chatpata Swad: Instant Garlic Pickle)

By Poonam Sharma in Veg , Achar & Murabba , THEMES , Veg North Indian
अचार के बिना खाने का मज़ा नहीं आता है, अगर आप भी टैंगी और स्पाइसी फ्लेवर वाले अचार का टेस्ट लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें इंस्टेंट गार्लिक पिकल. एक बार बनाकर रख दें 2 महीने तक आसानी से चल जाता है
सामग्री:
- 200 ग्राम लहसुन
- 100 ग्राम सरसों का तेल
- 1/4 टीस्पून हल्दी
- 1 टीस्पून नमक
- 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 टीस्पून मेथीदाना
- 1/4 टीस्पून हींग
- 2 टीस्पून राई पाउडर
- 1 टीस्पून विनेगर
विधि:
- सभी सामग्रियों को मिलाकर सरसों का तेल मिलाएं और जार में भरकर रख दें.
- ये आचार दो दिन में ही तैयार हो जाता है.
और भी पढ़ें: चटपटा स्वाद: लहसुन का अचार (Chatpata Swad: Lehsun Ka Achar)