- 1 किलो कच्चे आम
- 150 ग्राम नमक
- 30 ग्राम लाल मिर्च पाउडर
- 3 टीस्पून मेथीदाना
- 6 टीस्पून सौंफ
- 15 ग्राम कलौंजी
- 7 ग्राम हल्दी पाउडर
- ढाई कप राई का तेल
- आम को बड़े टुकड़ों में काट लें.
- अब सभी मसाले पीस लें व आम में मिलाएं.
- नमक, लाल मिर्च पाउडर, 12 टीस्पून राई का तेल और हल्दी इन सबको मिलाकर आम में डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
- जार में भरकर दो दिन तक धूप दिखाएं और रोज़ जार को हिला लें.
- अब बाकी तेल डालकर 20दिनों के लिए रहने दें, ताकि अचार खिल जाए.
- ये अचार दो सालों तक चलता है, बस आम की फांकें तेल में डूबी होनी चाहिए.
Link Copied