Close

चीज़ी टार्ट

Cheesy tart

चीज़ी टार्ट

सामग्री: 1 कप कटा हुआ प्याज़, 1/4 कप कॉर्न, आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ), 1 टेबलस्पून बटर, 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर, 1 टीस्पून ऑरिगेनो, नमक स्वादानुसार, 1 पैकेट टार्ट्स (रेडीमेड). विधि: पैन में बटर पिघलाकर प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भून लें. कॉर्न मिलाकर 2 मिनट तक भूनें. कालीमिर्च पाउडर, नमक और ऑरिगेनो मिलाकर आंच से उतारकर ठंडा होने दें. टार्ट में मिश्रण डालकर चीज़ बुरकें. प्रीहीट अवन में 180 डिग्री सें. पर 5 मिनट तक बेक करें. Ingredients: 1 cup chopped onion, 1/4 cup corn, half cup cheese (1 gram), 1 tbsp butter, 1/4 tsp black pepper powder, 1 tsp organo, salt taste, 1 packet tarts (readymade). Method: Boil the butter in the pan, add onion and fry until golden. Mix corn and fry for 2 minutes. Add black pepper powder, salt and orange and let it cool off by flame. Add a mixture of Tart and knead the cheese. Preheat oven is 180 degrees centigrade Bake for 5 minutes.

Share this article