- 2 स्कूप पिघली हुई चॉकलेट आइस्क्रीम (इच्छानुसार)
- 1 कप चॉकलेट स्पॉन्ज केक (चूरा किया हुआ)
और भी पढ़ें: बेसिक आइस्क्रीम
विधि:- 15x10 इंचवाली बेकिंग ट्रे में वैक्स पेपर लगाएं.
- किनारों से 2-2 इंच छोड़ दें.
- इस बेकिंग ट्रे को फ्रीज़र में 4-6 घंटे ठंडा होने के लिए रखें.
- बाहर निकालकर ट्रे में चॉकलेट आइस्क्रीम और केक के चूरा को अच्छी तरह मिक्स करें.
- 2-3 मिनट तक लगाकर क्लॉक वाइज़-एंटी क्लॉक वाइज़ मिक्स करते रहें.
- ट्रे पर आइस्क्रीम और केक की पतली लेयर बनाकर फ्रीज़र में 4-6 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- फिर बाहर निकालकर स्पैटुला से स्ट्राइप्स काटते हुए रोल कर लें.
- सारे रोल्स ऐसे ही बनाएं. बाउल में आइस्क्रीम रोल्स डालकर चॉकलेट चिप्स बुरकें.
- चॉकलेट सॉस से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied