Close

क्रिसमस स्पेशल- ऑरेंज डिलाइट केक (Christmas special- Orange Delight Cake)

Delight Cake

क्रिसमस स्पेशल- ऑरेंज डिलाइट केक (Christmas special- Orange Delight Cake)

सामग्री: 1 बेक किया हुआ स्पॉन्ज केक, 1 टीस्पून ऑरेंज इमैल्शन, 400 ग्राम फ्रेश क्रीम (फेंटी हुई), 3 टेबलस्पून ऑरेंज क्रश. विधि: बाउल में फ्रेश क्रीम और ऑरेंज इमैल्शन को मिलाकर फेंटें. बेक किए हुए स्पॉन्ज केक को दो परतों में काटें. मॉइश्‍चराइज़ करें. पहली परत पर फ्रेश क्रीम और क्रश्ड ऑरेंज लगाएं. अंतिम परत रखकर क्रीम से गार्निश करें. फ्रिज में 3-4 घंटे तक सेट होने के लिए रखें. सामग्री: स्पॉन्ज केक बनाने के लिए: 125 ग्राम मैदा, आधा टिन कंडेंस्ड मिल्क, 60 ग्राम मार्गरिन, 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर, आधा टीस्पून सोडा बाई कार्ब, 50-60 मि.ली. दूध. विधि: स्पॉन्ज केक बनाने के लिए: मैदा, बेकिंग पाउडर और सोडा बाई कार्ब को एक साथ छानें. कंडेंस्ड मिल्क और मार्गरिन को हल्का और क्रीमी होने तक फेंटें. इस मिश्रण में मैदे वाला मिश्रण और दूध मिलाकर फेंटें. चिकनाई लगी टिन में फैलाएं. अवन में 180 डिग्री से. पर 3बेक करें.0-35 मिनट मॉइश्‍चराइज़िंग के लिए: 1 कप पानी और 1 टीस्पून शक्कर को अच्छी तरह मिलाकर केक पर छिड़कें.

Share this article