Close

कूल फ्लेवर: समर बेरी कूलर (Cool Flavour: Summer Berry Cooler)

बर्थडे पार्टी और वीकेंड पार्टी के लिए ड्रिंक सर्व करना चाहते हैं. तो समर बेरी कूलर बना सकते है. इंस्टेंट बनने वाले इस टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक को पीकर आप तरोताज़ा महसूस करेंगे. Summer Berry Cooler सामग्री:
  • 1-1 कप रसबेरी और स्ट्रॉबेरी
  • 5 टेबलस्पून सेब का जूस
  • 1 कप ब़र्फ के टुकड़े
  • 250 मि.ली. नींबू पानी (ठंडा)
विधि:
  • ब्लेंडर में स्ट्रॉबेरी, रसबेरी और सेब का जूस डालकर ब्लेंड करें.
  • छानकर मैश करके पल्प निकाल लें. ग्लास में फ्रूट पल्प और नींबू पानी मिलाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें; देसी फ्लेवर: मैंगो-मिंट शॉट्स (Desi Flavour: Mango-Mint Shots)

Share this article