सामग्री:
- 1 कप बटर
 - 1 कप कैस्टर शुगर
 - 1 अंडे का घोल
 - ढाई कप मैदा (छाना हुआ)
 - 2 टीस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट
 
- एक बाउल में क्रीम, बटर और शक्कर मिलाकर झागदार होने तक फेंट लें.
 - इसमें अंडे का घोल डालकर दोबारा फेंट लें.
 - फिर इसमें वेनीला एक्सट्रैक्ट और मैदा मिलाकर फेंट लें.
 - ढंककर 1 घंटे तक फ्रिज में रखें.
 - अवन को 190 डिग्री से. पर प्रीहीट करें.
 - गुंधे हुए मैदे को फ्रिज से निकालकर मोटी लोई बनाएं.
 - रोटी बेलकर कुकीज़ कटर से काट लें.
 - चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में कुकीज़ रखकर 10-15 मिनट तक बेक करें.
 
            Link Copied
            
        
	