Close

देसी फ्लेवर: पान गुलकंद शर्बत (Desi Flavour: Paan Gulkand Sharbat)

अगर आप अपनी दिनभर की थकान को मिनटों में भगाना चाहते हैं तो पान गुलकंद शर्बत ट्राई करें. इंस्टेंट बनने वाला यह ड्रिंक हेल्दी होने के साथ पीने में भी अच्छा लगता है. पान के पत्ते, गुलकंद, शहद और दूध वाला यह ड्रिंक पीने के बाद आप तरोताज़ा महसूस करेंगे. Paan Gulkand Sharbat सामग्री:
  • पान के 10 पत्ते
  • 4 टेबलस्पून गुलकंद
  • 2 टेबलस्पून शहद
  • 4 कप ठंडा दूध
  • 1/4 कप मिक्स ड्रायफ्रूट्स (दरदरे पिसे हुए)
  • 5-6 आइस क्यूब्स
विधि:
  • मिक्सर में पान के पत्ते और आधा कप पानी डालकर पेस्ट बनाएं.
  • छानकर अलग रखें.
  • ग्लास में ठंडा दूध, पान का पेस्ट, गुलकंद, शहद, मिक्स डायफ्रूट्स और आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: कूल फ्लेवर: स्पार्कलिंग कुकुंबर लाइमेड (Cool Flavour: Sparkling Cucumber Limeade)

Share this article