- 2 कप ज्वार का आटा
- स्वादानुसार नमक
- आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
- ज्वार के आटे में नमक और गुनगुना पानी डालकर गूंध लें.
- मोटी लोई लेकर हाथों से थपथपाकर भाकरी बना लें.
- गरम तवे पर डालकर कपड़े से पानी लगाएं. पानी सूखने पर इसे पलट लें.
- धीमी आंच पर अच्छी तरह सेंक लें. घी लगाकर सब्ज़ी और दाल के साथ सर्व करें.
Link Copied