Close

डिफरेंट फ्लेवर: पंजाबी मिस्सी रोटी (Different Flavour: Punjabi Missi Roti)

आज हम आपके लिए लाएं है पंजाबी स्टाइल में बनी हुई ट्रेडिशनल मिस्सी रोटी. इस रोटी को गरम-गरम सब्ज़ी और दाल मखनी के साथ सर्व करें और लें स्वादिष्ट मिस्सी रोटी का मज़ा. सामग्री:
  • 1-1 कप गेहूं का आटा और बेसन
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/4 टीस्पून अजवायन, हल्दी पाउडर और हींग
  • 1 टेबलस्पून कसूरी मेथी
  • 2 टीस्पून तेल
विधि:
  • सारी सामग्री को मिला लें.
  • आवश्कतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
  • 20 मिनट तक ढंककर रखें.
  • लोई लेकर बेल लें.
  • गरम तवे पर दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेंक लें.
  • दाल मखनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: डिफरेंट फ्लेवर: गुजराती स्टाइल भाकरी (Different Flavour: Gujarati Style Bhakri)

Share this article