Close

डिनर आइडियाज: चिली कैप्सिकम मैक्रोनी (Dinner Ideas: Chilli Capsicum Macaroni

डिनर में कुछ स्पेशल खाना चाहते हैं, तो चिली कैप्सिकम मैक्रोनी बना सकते हैं. ये खाने में टेस्टी होता है और बनाने में भी आसान है. सामग्री:
  • 1 कप मैक्रोनी (उबली हुई)
  • 1 हरी शिमला मिर्च (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  • 2 साबूत लाल मिर्च (बीज निकलकर लंबाई में कटी हुई)
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 7-8 लहसुन की कलियां (कटी हुई)
  • 1 प्याज़ (पतले स्लाइस में कटा हुआ)
  • 2 टेबलस्पून टोमैटो केचअप
  • डेढ़ टेबलस्पून रेड चिली सॉस
  • 2 टीस्पून सोया सॉस
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
विधि:
  • पैन तेल गरम करके लहसुन, प्याज़ और लाल मिर्च को तेज़ आंच पर भून लें.
  • तीनों सॉस, नमक, शिमला मिर्च और उबली मैक्रोनी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: डिनर हेल्दी आइडियाज: वेजीटेबल दलिया पुलाव (Dinner Healthy Ideas: Vegetable Dalia Pulav)

Share this article