Close

डिनर आइडियाज़: मेथी-चना दाल की सब्जी (Dinner Ideas: Methi-Chana Dal Ki Sabzi)

डिनर में कुछ स्पेशल और इंस्टेंट सब्ज़ी बनाना चाहते हैं, तो मेथी-चना दाल की सब्जी ट्राई करें. पौष्टिकता और स्वाद से भरपूर इस सब्ज़ी बनाने में अधिक समय नहीं लगता है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है. Methi-Chana Dal Ki Sabzi सामग्री:
  • आधा कप मेथी के पत्ते
  • 1/4 कप चना दाल
  • 1/4 कप  दलिया
  • आधा कप मिक्स दाल (तुअर,  मूंग और उड़द दाल)
  • 1/4 कप मूंगफली
  • 5-6 पापड़
  • 1 टीस्पून जीरा
  • आधा टीस्पून हींग
  • नमक और लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
विधि:
  • चना दाल और मेथी के पत्तों को 1 घंटे तक पानी में भिगो कर रखें.
  • सारी दालें, दलिया और भिगोई हुई चना दाल व मेथी के पत्तों को कुकर में तीन सीटी आने तक पकाएं.
  • पैन में तेल गरम करके पापड़ को तल लें.
  • ठंडा होने पर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें.
  • अब एक पैन में तेल गरम करके जीरे और हींग का तड़का लगाएं.
  • पकी हुई दाल, तले हुए पापड़, नमक और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर दो मिनट तक पकाएं.
  • गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: डिनर आइडियाज़: लोबिया मसाला करी (Dinner Ideas: Lobia Masala Curry)

Share this article