दिवाली स्पेशल- शक्कर पारा (Diwali Special- Shakkar para)
सामग्री: आधा किलो मैदा, 100 ग्राम घी, डे़ढ़ टीस्पून बेकिंग पाउडर, तलने के लिए तेल. चाशनी बनाने के लिए: 300 ग्राम शक्कर, 100 मि.ली. पानी. विधि: मैदा में घी, बेकिंग पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर कड़क गूंध लें. ढंककर 10-15 मिनट तक रखें. फिर मैदे को 3 हिस्सों में बांट लें. मोटी रोटी बेलकर डायमंड आकार में काट लें. पैन में तेल गरम करके शक्करपारों को सुनहरा होने तक तल लें. चाशनी बनाने के लिए: शक्कर और पानी को मिलाकर 1 तार की चाशनी बनने तक उबाल लें. आंच से उतारकर अलग रखें. शक्करपारे डालकर 5 मिनट तक डुबोकर रखें. चाशनी से निकालकर आधे घंटे तक ऐसे ही रहने दें. ठंडा होने पर एअर टाइट कंटेनर में भरकर सुरक्षित रखें.
Link Copied