- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
दिवाली स्पेशल स्वीट: चॉकलेट बर्फी (Diwali Special Sweet: Chocolate Burfi)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , Regional Cuisine , Sweets & Desserts , Veg North Indian
त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. घर पर मेहमानों को आनाजाना लगा रहता है. मेहमान आएं और मिठाई खिलाए बिना जाएं, तो अच्छा नहीं लगता है. इसलिए आप कुछ ऐसी ईज़ी और टेस्टी स्वीट्स 1-2 दिन पहले बनाकर रख सकती हैं. जो जल्दी ख़राब नहीं होती और उनका टेस्ट भी बना रहता है. तो इस फेस्टिवल सीज़न में हम आपको बता रहे हैं, चॉकलेट बर्फी (Chocolate Burfi) बनाने की आसान विधि.
सामग्री: व्हाइट लेयर के लिए:
- डेढ़ कप मिल्क पाउडर, 3/4 कप शक्कर पाउडर, 1/4 कप दूध, 2 टीस्पून घी, चुटकीभर इलायची पाउडर.
चॉकलेट लेयर के लिए:
- डेढ़ कप मिल्क पाउडर, 3/4 कप शक्कर पाउडर, 1/4 कप दूध, 2 टीस्पून घी, 2-3 टेबलस्पून कोको पाउडर.
अन्य सामग्री:
- थोड़े-से सिल्वर वर्क, थोड़ा-सा कटा हुआ पिस्ता, थोड़ा-सा घी (चिकनाई के लिए).
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल- ज़रूर ट्राई करें ये 4 स्वीट्स रेसिपीज़ (Diwali Special- 4 Lip Snacking Dessert You Must Try)
विधि: व्हाइट लेयर के लिए:
- पैन में घी गरम करके दूध और मिल्क पाउडर डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- शक्कर पाउडर और इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 7-8 मिनट तक और भून लें.
- आंच से उतारकर मिश्रण को चिकनाई लगे ट्रे में फैलाएं.
चॉकलेट लेयर के लिए:
- पैन में घी गरम करके दूध और मिल्क पाउडर डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- शक्कर पाउडर डालकर 5 मिनट तक भून लें.
- कोको पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक और भून लें.
- आंच से उतारकर इसे व्हाइट लेयर के ऊपर फैलाएं. 2-3 घंटे तक सेट होने के लिए फ्रिज में रखें.
- मनचाहे शेप में काटकर सिल्वर वर्क और पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल स्वीट: अंजीर बर्फी (Diwali Special Sweet: Anjeer Burfi)
Summary
Recipe Name
Chocolate Burfi (चॉकलेट बर्फी)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On
Average Rating
4

















Based on 1 Review(s)



