सामग्री:
- 1-1 कप सिंघाडे का आटा
- शक्कर और घी
- 3 कप पानी
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़े-से बादाम (कटे हुए)
- पैन में पानी और शक्कर डालकर उबाल लें.
- शक्कर के अच्छी तरह घुलने पर आंच से उतार लें.
- कड़ाही में घी गरम करके सिंघाड़े का आटा डालकर धीमी आंच पर सुुनहरा होने तक भून लें.
- इलायची पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक और भूनें.
- धीरे-धीरे चाशनी मिलाकर लगातार चलाते हुए पकाएं.
- हलवे के एकसार होने पर बादाम-पिस्ता मिलाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied