- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
फ्रूट सलाद: समर ट्रीट (Fruit Salad: Summer Treat)

By Poonam Sharma in Veg , Regional Cuisine , Salads , Kids , Veg North Indian
मौसम चाहे कोई भी हो, फ्रूट सलाद (Fruit Salad) खाने का अपना अलग ही मज़ा है. यदि फ्रूट सलाद कलरफुल हो, तो उसे खाने की क्रेविंग और भी बढ़ जाती है. अगर आप भी फलों का खट्टा-मीठा स्वाद एकसाथ टेस्ट करना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये फ्रूट सलाद.
सामग्री:
- आधा-आधा कप कटा हुआ तरबूज, पपीता और अनन्नास के टुकड़े, 1 कटा हुआ केला (या इच्छानुसार कोई भी फल)
- 1 कीवी (चौकोर टुकड़ों में कटी हुई)
- आधा कप स्ट्रॉबेरी (कटी हुई)
- आधा कप अंगूर
- 4-5 रसबेरी
- 1 टीस्पून चाट मसाला.
और भी पढ़ें: मैक्सिकन फ्रूट सलाद
विधि:
- सभी कटे हुए फलों को मिलाकर चाट मसाला बुरकें. ठंडा करके सर्व करें.
नोट:
- फ्रूट सलाद बनाने के लिए इच्छानुसार कोई भी मौसमी फल ले सकते ह.ैं
और भी पढ़ें: ऑल सीज़न हेल्दी सलाद
Summary
Recipe Name
फ्रूट सलाद: समर ट्रीट (Fruit Salad: Summer Treat)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On