Close

हेल्दी फ्लेवर: शर्बत-ए-अंगूर (Healthy Flavour: Sharbat-e-Angoor)

आजकल की बिज़ी लाइफ में बहुत सारी चीज़े बनाना पॉसिबल नहीं है, मन करता है, कुछ ऐसा हो, जो मिनटों में बन जाए और हेल्दी भी हो. आप चाहें तो इस ऑप्शन को अपना सकती है. बस मिनटों में तैयार होनेवाला फ्रूट जूस आपको ज़रूर पसंद आएगा. sharbat a angoor सामग्रीः
  • 500 ग्राम अंगूर
  • 500 ग्राम शक्कर
  • 750 मि.ली. पानी
विधिः
  • शक्कर और पानी को मिलाकर दो तार की चाशनी तैयार कर लें.
  • अंगूर को धो लें और पीसकर रस निकाल लें.
  • इस रस को चाशनी में मिला दें और धीमी आंच पर 1-2 उबाल आने तक पकाएं.
  • ठंडा होने पर इस घोल को बोतल में डालकर रख दें.
  • एक ग्लास में 4 टीस्पून तैयार शरबत डालें और ठंडा पानी मिलाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: रोज़ मेरी पंच

Share this article