Close

हेल्दी स्नैक्स: पनीर टिक्की रेसिपी (Healthy Snacks: Paneer Tikki Recipe)

सामग्री: 200 ग्राम पनीर (कद्दूकस किया हुआ), 2 टीस्पून अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट, 1-1 टीस्पून हरा धनिया और पुदीना (दोनों बारीक़ कटे हुए), नमक और स़फेद मिर्च पाउडर (दोनों स्वादानुसार), 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर (थोड़े-से पानी में घोला हुआ), 3 ब्रेड की स्लाइसेस (किनारे काटकर छोटे टुकड़ों में कटे हुए), थोड़ा-सा ब्रेड का चूरा (लपेटने के लिए), सेंकने के लिए तेल.
यह भी पढ़ें: चटपटी चाट: पोहा आलू राज कचौरी रेसिपी (Chatpati Chaat: Poha Aloo Raj Kachori Recipe)
विधि: पनीर, ब्रेड, हरा धनिया, पुदीना, अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट, नमक व स़फेद मिर्च पाउडर डालकर मैश करें और चपटी टिक्कियां बनाएं. इन टिक्कियों को कॉर्नफ्लोर के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेटकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें. इमली-खजूर की मीठी-खट्टी चटनी के साथ सर्व करें.
सीखें आलू की 5 बेस्ट रेसिपीज़ बनाने की विधि, देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/OMtEnkJdNJw

Share this article