- 1 ब्रोकोली (टुकड़ों में कटी हुई)
- 50 ग्राम बटर
- 5 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
- 500 मि.ली. वेज स्टॉक
- थोड़ी-सी फ्रेश क्रीम
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- आधे नींबू का रस
- थोड़ा-सा रिकोट्टा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- थोड़े-से पालक के पत्ते
- पैन में बटर पिघलाकर लहसुन को तेज़ आंच पर लगातार चलाते हुए पर भून लें.
- ब्रोकोली और वेज स्टॉक डालकर 8-10 मिनट तक पकाएं.
- ब्रोकोली के नरम होने पर पालक डालकर 2 मिनट और पकाकर आंच बंद कर दें.
- ठंडा होने पर सूप को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें.
- फ्रेश क्रीम, नींबू का रस, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिक्स करें.
- कद्दूकस किए हुए चीज़ से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied