Close

होली स्पेशल:पान ठंडई (Holi Special: Pan Thandai)

होली रंगों का त्योहार है, साथ ही मस्ती और उल्लास का भी. इस अवसर पर ठंडई न हो तो, होली का मज़ा अधूरा-सा लगता है. यदि आप भी अपनों के साथ ठंडी-ठंडी ठंडई का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी पान ठंडई रेसिपी. Pan Thandai सामग्री:
  • 4 पान के पत्ते
  • 4 कप दूध
  • 4 टीस्पून शक्कर
  • 6 टीस्पून ठंडई पाउडर
  • 5-7 आइस क्यूब
ठंडई पाउडर के लिए:
  • आधा-आधा कप काजू, पिस्ता, मगज (खरबूजे के बीज़) और बादाम
  • 1 टेबलस्पून खसखस
  • 1-1 टीस्पून सौंफ और साबूत कालीमिर्च
  • 8-10 छोटी इलायची
  • थोड़ा-सा केसर- सबको मिलाकर दरदरा पीस लें.
विधिः
  • आइस क्यूब को छोड़कर ब्लेंडर में सारी सामग्री को ब्लेंड करें.
  • ग्लास में पान ठंडई डालें.
  • आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
नोट:
  • पान ठंडई में स्वादानुसार ठंडई पाउडर और शक्कर कम या ज्यादा कर सकते हैं.
और भी पढ़ें: होली स्पेशल: ठंडई (Holi Special: Thandai)  

Share this article