Close

इटालियन फ्लेवर: चीज़ी स्पेगेटी सैंडविच (Italian Flavour: Cheesy Spaghetti Sandwich)

आज हम आपके लिए लाएं हैं चीज़ी स्पेगेटी सैंडविच. ब्रेड, बेसिल पेस्तो सॉस, चेडार चीज़ और मोज़रेला चीज़ वाले इस सैंडविच को आप ब्रेकफास्ट, लंच और टी टाइम में बनाकर खा सकते हैं. यह सैंडविच खाने में इतने स्वादिष्ट और टेस्टी होता है कि आप बार-बार इन्हें बनाना चाहेंगे. बच्चों को तो ये सैंडविच खासतौर से पसंद आएं [caption id="attachment_194498" align="alignnone" width="455"]Cheesy Spaghetti Sandwich Photo Credit: Archana's Kitchen[/caption] सामग्री:
  • 2 हॉट डॉग
  • 100 ग्राम स्पेगेटी पास्ता ((उबला हुआ)
  • 1 /4-1/4 कप टोमैटो बेसिल पास्ता सॉस (रेडीमेड)
  • चेडार चीज़ और मोज़रेला चीज़, ऑलिव ऑयल और गार्लिक बटर आवश्यकतानुसार
  • लहसुन की 5 कलियां (कुटी हुई)
  • नमक स्वादानुसार
विधिः
  • पैन में ऑलिव ऑयल गरम करके लहसुन डालकर तेज़ आंच भून लें.
  • स्पेगेटी पास्ता और पास्ता सॉस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • 2 मिनट बाद आंच बंद कर दें. हॉट डॉग को मोटे स्लाइस में काटें.
  • दोनों भागों में गार्लिक बटर लगाकर तवे पर सेंक लें.
  • एक स्लाइस पर स्पेगेटी पास्ता सॉस वाला मिश्रण रखें. मोज़रेला और चेडार चीज़ बुरकें.
  • दूसरे स्लाइस से कवर कर दें.
  • प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
और भी पढ़ें: पॉप्युलर स्ट्रीट फूड: चिली चीज़ मसाला टोस्टीज़ (Popular Street Food: Chilli Cheese Masala Toasties)

Share this article