- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
इटालियन फ्लेवर: लसानिया (Italian Flavour: Lazania)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Others
नूडल्स और पास्ता रेसिपीज़ तो आपने बहुत बार घर पर ट्राई की होंगी, लेकिन अब लसानिया (Lazania) का टेस्ट लीजिए. बस अपने किचन में जाएं और हमारे द्वारा बताई गई आसान विधि से लसानिया बनाएं. इसे बनाना बेहद आसान है. घर पर बने इस लसानिया को खाकर आपको मज़ा आ जाएगा.
सामग्री:
- 4 रेडीमेड लसानिया शीट्स
- 2-3 बूंदें ऑलिव ऑयल
फिलिंग के लिए:
- 1/4-1/4 कप प्याज़ और चीज़ सॉस
- आधा-आधा कप बेक्ड बीन्स, रेड सॉस और चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 3 लहसुन (क्रश किए हुए)
- 2-2 टेबलस्पूून ऑलिव ऑयल और टोमैटो सॉस
- 1/3 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पूून इटालियन सीज़निंग
- आधा टीस्पूून चिली फ्लेक्स
- नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: पार्टी एपेटाइज़र: स्पाइसी मैक्सिकन टार्ट (Party Appetizer: Spicy Mexican Tart)
विधि:
- फिलिंग बनाने के लिए बाउल में प्याज़, बेक्ड बीन्स, लहसुन, टोमैटो सॉस और नमक मिक्स करें.
- रेडीमेड लसानिया शीट्स को पानी में डालकर 3-4 मिनट तक उबाल लें.
- पानी निथारकर शीट के ऊपर फिलिंग रखें.
- ऊपर से चीज़ सॉस डालकर दूसरी शीट से ढंक दें.
- बाकी की लेयर्स भी इसी तरह बना लें.
- रेड सॉस, चीज़, चिली फ्लेक्स और इटालियन सीज़निंग डालें.
- ऑलिव ऑयल छिड़ककर प्रीहीट अवन में 160 डिग्री से. पर चीज़ पिघलने तक बेक करें.
और भी पढ़ें: फ्यूज़न स्नैक्स: चीज़ी राइस टार्टलेट्स (Fusion Snacks: Cheesy Rice Tartlets)
Summary
Recipe Name
Lazania (लसानिया)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On