- 3-3 ब्रेड और चीज़ की स्लाइसेस
- 1 चीज़ क्यूब (कद्दूकस किया हुआ)
- 3 टमाटर, 4 ब्लैक ऑलिव और 3 टेबलस्पून मिक्स कलरवाली शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
- 1 टेबलस्पून बटर
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार [amazon_link asins='B06Y44KDRT,B01A9ZTCS6,B00HVXS7WC' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='dfa1a591-b004-11e7-9e31-7b2d34115b60']
- ब्रेड की स्लाइसेस पर बटर लगाकर गरम तवे पर सेंक लें.
- टोस्ट पर चीज़ स्लाइस रखकर कटी हुई सब्ज़ियां रखें.
- नमक, कालीमिर्च पाउडर और चीज़ बुरककर प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
Link Copied