- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
किड्स कॉर्नर: ग्रिल्ड टोमैटो क्रोस्टीनी (Kids Corner: Grilled Tomato Crostini)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Kids , Bread Recipes
कॉन्टिनेंटल कुज़िन का मज़ा अब घर पर ही लेना चाहते हैं, तो यह डिश ट्राई करें. टमाटर, चीज़ और गार्लिक का यह फ्लेवर बच्चों को ज़रूर पसंद आएगा.यह (Grilled Tomato Crostini) रेसिपी बनाने में बेहद आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये कॉन्टिनेंटल कुज़िन.
सामग्रीः
- 1 गार्लिक ब्रेड लोफ
- 4-5 बड़े टमाटर
- 1 कप चीज़ स्प्रेड
- 1 टीस्पून बारीक़ कटा लहसुन
- स्वादानुसार नमक व कालीमिर्च पाउडर
- आवश्यकतानुसार बेसिल लीव्स व ऑलिव ऑयल
और भी पढ़ें: कॉर्न पास्ता
विधिः
- गार्लिक ब्रेड की स्लाइस काटकर टोस्ट कर लें.
- टमाटर को चार टुकड़ों में काटकर पल्प निकाल लें.
- टमाटर के टुकड़ों को लहसुन, ऑलिव ऑयल, नमक और कालीमिर्च पाउडर में मेरिनेट करें.
- तवे पर तेल लगाकर टमाटर को सेंक लें.
- चाहें तो सींक पर लगाकर माइक्रोवेव में ग्रिल्ड करें.
- अब टोस्टेड ब्रेड पर टमाटर, चीज़ स्प्रेड, बेसिल लीव्स डालकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्पेगेटी इन टोमैटो सॉस
Summary
Recipe Name
किड्स कॉर्नर: ग्रिल्ड टोमैटो क्रोस्टीनी (Kids Corner: Grilled Tomato Crostini)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On