Kids Corner- Pizza Stripes
किड्स पार्टी के लिए कुछ ईज़ी और टेस्टी पिज़्ज़ा बनाना चाहते हैं, तो तुरंत ट्राई करें ये स्ट्राइप्स. सामग्री: - 1 पिज़्ज़ा बेस हर्ब टॉपिंग केे लिए: - 2 टीस्पूून तेल - 1 टेबलस्पूून मिक्स हर्ब - नमक स्वादानुसार - कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार अन्य सामग्री: - थोड़ा-सा तेल ग्रीसिंग के लिए विधि: - पिज़्ज़ा बेस पर हर्ब टॉपिंग बुरककर लंबी-लंबी पट्टियां काट लें. - बीच-बीच में कांटे से गोद दें. - बेकिंग ट्रे में तेल लगाकर चिकना कर लें. - इन स्ट्राइप्स को बेकिंग ट्रे में रखकर प्रीहीट अवन में 200 डिग्री सें. पर 20 मिनट बेक कर लें. - अवन से निकालकर सर्व करें.
Link Copied