Kids Corner- Tutti-Fruity Honey Pulav
यदि आप अपने बच्चे को टिफिन में कुछ स्पेशल देना चाहती हैं, तो ट्राई करें टूटी-फ्रूटी राइस का ये नया ज़ायका. सामग्री: - 3 कप चावल (पका हुआ) - 1 कप मिक्स टूटी-फ्रूटी - 1/3 कप शहद. विधि: - पैन में 2 कप भिगोया हुआ चावल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर नरम होने तक पकाएं. - बाउल में पका हुआ चावल, टूटी-फ्रूटी और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. - फ्रिज में 10 मिनट तक ठंडा करने के लिए रखें. - फिर सर्व करें. नोट: - शहद की मात्रा स्वादानुसार कम या ज़्यादा भी कर सकते हैं. material: - 3 cups of rice (cooked) - 1 cup mix broken-frutti - 1/3 cup honey Method: - Cook 2 cups of rice in the pan and mixing water as needed and cover until it becomes soft. Mix well after adding cooked rice, broken frutti and honey in the bowl. - Keep in the refrigerator for 10 minutes to cool. - Then serve it. note: - The amount of honey can be reduced or even more according to the taste.
Link Copied