Close

किड्स फेवरेट: चीज़ स्टफ्ड परांठा (Kids Favourite: Cheese Stuffed Paratha)

बच्चे हेल्दी फूड खाने के लिए हमेशा परेशान करते हैं, पर जंक फूड खाने के लिए हमेशा ख़ुश और रेडी रहते हैं. अगर आप का लाडला भी ऐसा ही करता है, तो उसे ऐसा कुछ खिलाएं कि वो हेल्दी भी हो और टेस्टी भी. जी हां हम यहां पर ऐसी रेसिपी बता रहे है, जो आपको और आपके लाडले को बहुत पसंद आएगी. तो आज ही ट्राई करें ये रेसिपी. Cheese Stuffed Paratha सामग्री:
  • डेढ़ कप मैदा
  • आधा कप गेहूं का आटा
  • 2 टेबलस्पून तेल, थोड़ा-सा नमक
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • 1 कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • थोड़ा-सा देसी घी
  • सेंकने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: लेफ्टओवर फ्लेवर: खिचड़ी परांठा (Leftover Flavour: Khichdi Paratha) विधि:
  • मैदा, गेहूं का आटा, नमक, तेेल और पानी मिलाकर नरम गूंध लें.
  • मैदे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर 30 मिनट तक कपड़े से ढंककर रखें.
  • फिर थोड़ा-सा सूखा मैदा मिलाकर दोबारा उसे 2 मिनट तक गूंध लें.
  • मीडियम साइज़ की लोई लेकर पूरी की तरह बेलें. देसी घी लगाकर कद्दूकस किया हुआ चीज़ स्टफ करके परांठा बेल लें.
  • नॉनस्टिक तवे पर तेल लगाकर परांठे को धीमी आंच पर सुनहरा व क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: किड्स फेवरेट: पिज़्ज़ा परांठा (Kids Favourite: Pizza Paratha)

Share this article