- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
किड्स फेवरेट: कॉर्न क्रीम चीज़ सैंडविच (Kids Favourite: Corn Cream Cheese Sandwich)

By Poonam Sharma in Veg , Corn , THEMES , Kids , Health Recipes
बच्चों को क्रीम चीज़ और कॉर्न दोनों ही बहुत अच्छा लगता है, तो क्यों नहीं आज दोनों का मिक्स कॉम्बिनेशन ट्राई किया जाए. चलिए बनाते हैं कॉर्न क्रीम चीज़ स्लाइस (Corn Cream Cheese Sandwich).
Photo Credit: Vaya
सामग्री:
- ब्रेड के 8 स्लाइस
- आधा कप चीज़ क्रीम
- 3/4 कप कॉर्न
- 1/4-1/4 टीस्पून मस्टर्ड पाउडर और काली मिर्च पाउडर
- थोड़ा-सा हरा धनिया
- बटर आवश्यकतानुसार
- लाल मिर्च पाउडर (ऐच्छिक)
विधिः
- बाउल में चीज़ क्रीम, मस्टर्ड पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हरा धनिया, रेड चिली पाउडर और कॉर्न मिलाकर फेंट लें.
- ब्रेड की 2 स्लाइस पर बटर लगाएं.
- एक स्लाइस पर चीज़-कॉर्न वाला मिश्रण रखकर दूसरी स्लाइस से कवर करें.
- ग्रिलर या टोस्टर में सैंडविच को सुनहरा होने तक ग्रिल करें.
- टुकड़ों में काटकर सर्व करें.