Close

किड्स फेवरेट: हॉट पोटैटो चिप्स (Kids Favourite: Hot Potato Chips)

बच्चों को वेफर्स बहुत पसंद होते हैं. तो मार्केट से खरीदने की बजाय क्यों नहीं घर पर ही ट्राई किया जाए. चलिए बनाते हैं पोटैटो चिप्स: सामग्री:
  • 4 आलू (छिले हुए)
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
विधि:
  • आलुओं को बहुत पतले स्लाइस में काटकर ठंडे पानी में 4-5 बार धो लें.
  • पानी से निकालकर आलुओं को सूती कपड़े पर फैलाएं.
  • 30 मिनट बाद  साफ कपड़े से स्लाइसेस को अच्छी तरह पोंछ लें, ताकि उसका अतिरिक्त पानी निकल जाए.
  • कड़ाही में तेल गरम करके धीमी आंच पर पोटैटो स्लाइस डालकर क्रिस्पी होने तक तल लें.
  • स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाकर टॉस करें.
  • बर्गर के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पार्टी स्नैक: जलापिनो-चीज़ पॉपर्स (Party Snack: Jalapeno-Cheese Poppers)

Share this article