- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
पार्टी स्नैक: जलापिनो-चीज़ पॉपर्स (Party Snack: Jalapeno-Cheese Poppers)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Green , Kids
किट्टी पार्टी, वीकेंड पार्टी या फिर कोई दूसरा ओकेजन, स्टार्टर और एपेटाइज़र के बिना पार्टी का मज़ा नहीं आता. यदि आपने भी अपने घर पर कोई पार्टी ऑर्गनाइज़ की, तो मेहमानों के लिए बनाएं कुछ स्पेशल स्टार्टर. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं. जलापिनो चीज़ पॉपर्स बनाने की आसान विधि.
सामग्री:
- 100-100 ग्राम चीज़ स्प्रेड और चेडार चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 6 मोटीवाली हरी मिर्च (जलापिनो)
- 1 कप दूध, 3-3 टेबलस्पून ब्रेड का चूरा और मैदा
- तलने के लिए तेल
विधि:
- घोल बनाने के लिए मैदा और दूध को मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- जलापिनो के बीज निकालकर बीच में से चीरा लगा लें.
- बाउल में चीज़ स्प्रेड और चेडार चीज़ को अच्छी तरह मिक्स करें.
- इस मिश्रण को जलापिनो में स्टफ करें. इन जलापिनो को घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- फिर दोबारा जलापिनो को घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.और भी पढ़ें: पार्टी स्नैक्स: मैक्सिकन चीज़ी समोसा (Party Snacks: Mexican Cheesy Samosa)