Close

मंचूरियन नूडल्स – Manchurian noodles

Manchurian noodles मंचूरियन नूडल्स - Manchurian noodles सामग्री: 400 ग्राम उबले हुए नूडल्स, 1 कप बारीक कटी हुई मिक्स वेजीटेबल्स (पत्तागोभी, गाजर और फ्रेंचबींस), 1-1 टेबलस्पून बारीक़ कटे हुए लहसुन व अदरक, 1 टीस्पून हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई, 2 टीस्पून सोया सॉस, 1 टीस्पून चिली सॉस, 1 टीस्पून विनेगर, आधा टीस्पून शक्कर, आधा टीस्पून अजीनोमोटो, 2 हरी प्याज़ बारीक़ कटी हुई, 2 टेबलस्पून बारीक़ कटा हरा धनिया, 4 टेबलस्पून तेल, आधा कप वेजीटेबल स्टॉक, नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार. विधि: पैन में तेल गर्म करके वेजीटेबल्स, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को 3 मिनट तक पकाएं. नूडल्स और बची हुई सारी सामग्री मिलाकर तेज़ आंच पर 3-5 मिनट तक स्टर फ्राई करें. गरम-गरम सर्व करें.

Share this article