दिनभर की थकान को मिनटों में दूर करना चाहते हैं, तो पीएं ठंडी-ठंडी क्रीमी मैंगो लस्सी. मैंगो पल्प, दूध-दही वाली चिल्ड लस्सी पीकर आप को तुरंत तरोताज़गी का अहसास होगा.
सामग्री:
1 कप आम की प्यूरी
3/4 गाढ़ा दही
1/4 कप दूध, शक्कर स्वादानुसार
6-8 आइस क्यूब्स
8-10 पिस्ता (कटे हुए)
थोड़ी-सी केसर
विधि:
पिस्ता और केसर को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें.