Close

मीठी डिश: स्वीट पोटैटो गुलाब जामुन (Meethi Dish: Sweet Potato Gulab Jamun)

गुलाब जामुन सभी को बेहद पसंद होते है और इन्हें बनाना भी बहुत आसान है. इसलिए आज हम आपके लिए लाएं हैं शक्करकंद के गुलाब जामुन। शक्करकंद और मिल्क पाउडर से बने इन जामुन को बनाना भी बहुत आसान है. जब भी मीठा खाने का मन करें, तो बाज़ार से लाने की अब घर पर बनाए ये टेस्टी गुलाब जामुन. Sweet Potato Gulab Jamun सामग्री:
  • आधा कप शकरकंद
  • सवा टीस्पून मिल्क पाउडर
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर/देसी घी
चाशनी बनाने के लिए:
  • 1 कप शक्कर
  • डेढ़ कप पानी
  • थोड़ा-सा केसर
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
अन्य सामग्री:
  • 1 टीस्पून पिस्ता (कटे हुए)
  • तलने के लिए घी आवश्यकतानुसार
विधि:
  • चाशनी बनाने के लिए पैन में शक्कर और पानी डालकर 1 तार की चाशनी बना लें.
  • केसर और इलायची पाउडर डालकर आंच से उतारकर अलग रखें.
  • कुकर में शकरकंद और आवश्यकतानुसार पानी डालकर 1 सीटी आने तक पका लें.
  • ध्यान रहे, शकरकंद गले नहीं.
  • ठंडा होने पर छील लें.
  • शकरकंद को छलनी में रखकर मसल लें, ताकि उसके रेशे निकल जाएं.
  • मैश की हुई शकरकंद में मिल्क पाउडर, बेकिंग पाउडर/गर्म घी डालकर अच्छी तरह मैश करें.
  • चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाएं.
  • कड़ाही में घी गरम करके गुलाब जामुन को तेज़ आंच पर तल लें.
  • ठंडे होने पर गुलाब जामुन को चाशनी में डालकर 1 घंटे तक रखें.
  • कटे हुए पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: मूंग दाल लड्डू (Sweet Treat: Moong Dal Laddu)

Share this article