Close

मॉनसून स्नैक आइडियाज़: सूजी-बेसन कटलेट (Monsoon Snack Ideas: Suji-Besan Cutlet)

मॉनसून में गरम-गरम चाय के साथ अगर गरम-गरम स्नैक्स मिल जाए, तो दिल ख़ुश हो जाता है. यदि आप भी घर बैठे-बैठे ये मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये सूजी बेसन कटलेट. खाने में ये जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान भी है.  Suji-Besan Cutlet सामग्री:
  • आधा-आधा कप बेसन और सूजी
  • आधा-आधा टीस्पून जीरा, हल्दी पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, अजवायन और कसूरी मेथी
  • १ टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • २ हरी मिर्च का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • चुटकीभर हींग
  • आधा प्याज़ (कटा हुआ)
  • थोड़े -से करीपत्ते
  • थोड़ा सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • १ नींबू का रस
  • तलने के लिए तेल
विधि:
  • बाउल में बेसन, सूजी, हल्दी, नमक और आधा कप पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
  • कड़ाही में २ टेबलस्पून तेल गर्म करके अजवायन, जीरा और हींग का छौंक लगाएं.
  • बेसन-सूजी का घोल डालकर लगातार चलाते हुए पकाएं.
  • मिश्रण के एकसार होने पर आंच से उतार लें. ठंडा होने पर प्याज़, करी पत्ते, कसूरी मेथी, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरा धनिया, हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाकर गूंध लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर कटलेट का शेप दें.
  • कड़ाही में तेल गर्म करके इन कटलेट्स को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ेँ: मॉनसून स्नैक आइडियाज़: वेज तंदूरी कबाब (Monsoon Snack Ideas: Veg Tandoori Kebab)

Share this article