Close

मॉनसून स्नैक्स: ब्रेड-पालक वड़ा (Monsoon Snacks: Bread-Palak Vada)

मॉनसून (Monsoon) में गरम-गरम चाय के साथ अगर गरम-गरम स्नैक्स (Snacks) मिल जाए, तो दिल ख़ुश हो जाता है. यदि आप भी घर बैठे-बैठे ये मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ब्रेड-पालक वड़ा (Bread-Palak Vada). खाने में ये जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान भी है. Bread-Palak Vada सामग्री:
  • ब्रेड की 4 स्लाइसेस का चूरा
  • आधा कप चावल का आटा
  • 1/4 कप सूजी
  • 3/4 कप फेंटा हुआ दही
  • 3 हरी मिर्च और 1 प्याज़ (दोनों कटे हुए)
  • 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • पालक के 7-8 पत्ते (ब्लांच करके काटी हुई)
  • आधा-आधा टीस्पून चाट मसाला और जीरा
  • तलने के लिए तेल
  • नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: मोज़रेला चीज़ स्टिक्स (Monsoon Snacks: Mozzarella Cheese Sticks) विधि:
  • तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • यदि ज़रूरत हो, तो 1-2 टेबलस्पून पानी मिलाएं.
  • चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाकर उन्हें थोड़ा-सा चपटा कर लें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके इन्हें धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें.
  • चाहें तो प्रीहीट अवन में 25 मिनट तक सुनहरा होने तक बेक करें.
  • नारियल चटनी या टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें:  मॉनसून स्नैक्स: मिक्स वेजीटेबल्स एंड कॉर्न पकौड़ा (Monsoon Snacks: Mix Vegetable And Corn Pakora)

Share this article