Close

मॉनसून स्नैक्स: फ्राइड मोज़रेला स्टिक्स (Monsoon Snacks: Fried Mozzarella Sticks)

मॉनसून (Monsoon) में गरम-गरम टिक्की कबाब और पकौड़े खाने का मज़ा ही अलग है. अगर आपका मूड कुछ ऐसे ही खाने का है, तो क्यों न मोज़रेला स्टिक्स (Mozzarella Sticks) ट्राई की जाए. मोज़रेला चीज़ का टेस्टी फ्लेवर आपके मुंह में पानी ला देगा. तो फिर देर किस बात की.  Fried Mozzarella Sticks सामग्री:
  • 200 ग्राम मोज़रेला चीज़ (लंबाई में काटकर फ्रिज में रखे हुए)
घोल के लिए:
  • 100 ग्राम मैदा
  • 3 टेबलस्पूून कॉर्नफ्लोर
  • आधा-आधा टीस्पूून ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स
  • 1/4 टीस्पूून कालीमिर्च पाउडर
  • आधा टीस्पूून कैप्सिको सॉस
  • नमक स्वादानुसार
  • पानी आवश्यकतानुसार
अन्य सामग्री:
  • 2 कप सूखे ब्रेड का चूरा
  • तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक्स: पेस्तो रिसोटो बॉल्स विद मरिनारा सॉस (Monsoon Snacks: Pesto Risotto Balls With Marinara Sauce) विधि:
  • घोल की सामग्री मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें.
  • मोज़रेला चीज़ स्टिक को घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेटकर आधा घंटा फ्रिज में रखें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके चीज़ स्टिक को क्रिस्पी होने तक तल लें.
  • टोमैटो सॉस के साथ तुरंत सर्व करें.
और भी पढ़ें:  मॉनसून स्नैक्स: कॉर्न फ्रिटर्स (Monsoon Snacks: Corn Fritters)

Share this article